डिप्टी कमांडर की मौत के बाद अब ईरान का मोसाद हेड क्वार्टर पर अटैक

नई दिल्ली। इसराइल के हमले में ईरानी सेना के डिप्टी कमांडर की मौत हो जाने की जवाबी कार्रवाई में अब ईरान की ओर से इजरायल के मोसाद हेड क्वार्टर पर हमला किया गया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस अमान की बिल्डिंग को भी ईरान ने अपना निशाना बनाया है।
मंगलवार को पांचवें दिन ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग और अधिक तेज हो गई है। ईरान ने तेल अवीव में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेड क्वार्टर पर हवाई हमला किया है।
बताया जा रहा है इसके अलावा ईरानी सेना ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी अमान की बिल्डिंग पर भी हमला करते हुए उसे अपना निशाना बनाया है।
ईरान की ओर से हवाई हमले की यह कार्यवाही इजरायली हवाई हमले में ईरान के टॉप सैन्य अधिकारी मेजर जनरल अली शादमानी की मौत के बाद अंजाम दी गई है।
अली शादमनी ईरान की सैन्य आपात कमान के प्रमुख थे और उन्होंने चार दिन पहले शुक्रवार को इस पद को संभाला था।
उल्लेखनीय है कि इजरायल की ओर से किए गए हमले में अभी तक ईरान के 224 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि घायल हुए 1481 लोगों का हॉस्पिटलों में ट्रीटमेंट चल रहा है।
उधर ईरान की ओर से किए गए हमले में इसराइल के अभी तक 24 लोग मारे गए हैं और 600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।