टक्कर के बाद हवा में उड़ी स्कूटी खाई में गिरा सवार- कार में लगी आग

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में कार की टक्कर से हवा में उछली स्कूटी पर सवार व्यक्ति खाई में जाकर गिरा। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया। हादसे में घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
शनिवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक हरियाणा के झज्जर जनपद का रहने वाला युवक कार में सवार होकर जा रहा था, जैसे ही उसकी कार छपार थाना क्षेत्र के रई कट के पास पहुंची तो वहां तीव्र मोड़ पर ड्राइवर अपना नियंत्रण को बैठा।

परिणाम स्वरूप तेज रफ्तार से दौड़ रही कार की सामने से आ रही स्कूटी के साथ टक्कर हो गई, यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी हवा में उछली और उस पर सवार व्यक्ति खाई में जा गिरा। टक्कर के बाद गाड़ी के इंजन में आग लग गई जिसने देखते ही देखते पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसा होने के दौरान हुए जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और घटना को देखकर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जल रही कार पर पानी बरसाते हुए उसमें लगी आग पर काबू पाया, लेकिन उस समय तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
इस हादसे में घायल हुए गाड़ी और स्कूटी ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक ट्रीटमेंट के बाद दोनों जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए गए। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में लगी हुई है।