टक्कर के बाद नाबालिग ने कार से युवक को घसीटा-हो गई मौत- इंजन के नीचे..

टक्कर के बाद नाबालिग ने कार से युवक को घसीटा-हो गई मौत- इंजन के नीचे..

नई दिल्ली। टक्कर के बाद युवक कार के इंजन के नीचे फंस गया, लेकिन नाबालिक ड्राइवर अपनी गाड़ी को दौड़ाता रहा, हालांकि उसे युवक के नीचे फंसने का पता था, घिसटने से युवक की मौत हो गई है।

बुधवार को सामने आये हादसे के मामले में राजधानी दिल्ली के समय पुर बादली इलाके में गाड़ी चला रहे नाबालिग ने 32 साल के युवक को टक्कर मार दी, गाड़ी के इंजन में फंसे युवक को नाबालिग ने कार दौड़ाते हुए तकरीबन 600 मीटर तक घसीटा। इसके बाद वह युवक को छोड़कर फरार हो गया। हादसे में युवक की मौत हो गई है।


राजधानी दिल्ली के समयपुर बादली इंडस्ट्रियल एरिया में हुई दुर्घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि टक्कर के बाद 32 साल का युवक लाल रंग की कार के इंजन के नीचे फंसा था, लेकिन ड्राइवर ने उसे सड़क पर तकरीबन 600 मीटर तक घसीटा।

बाद में युवक की लाश एनडीपीएल दफ्तर के गेट नंबर 5 के पास मिली। उसके शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान थे और उसके कपड़े फटे हुए थे।

बुधवार को डीसीपी हरेश्वर ने बताया है कि आरोपी नाबालिग को पता था कि घायल व्यक्ति उसकी गाड़ी के नीचे फंसा हुआ है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है कि कुछ देर के लिए टक्कर मारने वाले नाबालिग ने अपनी गाड़ी रोकी थी। लेकिन बाद में तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ गया।

सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद सामने आई घटना के उपरांत पुलिस ने दौड़ धूप कर हादसा करने वाले किशोर को उसके घर से हिरासत में ले लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top