टक्कर के बाद कांवड़ियों ने तोड़फोड़ कर स्कूल बस हवा महल बनाई

टक्कर के बाद कांवड़ियों ने तोड़फोड़ कर स्कूल बस हवा महल बनाई

मेरठ। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 के अंतर्गत गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों की टोली में कैंटोनमेंट अस्पताल के पास स्कूल बस ने एक कांवड़ियां को टक्कर मार दी। इसके बाद बुरी तरह से बिफरे कांवड़ियों ने टक्कर मारने वाली बस को अपने निशाने पर लेते हुए उसमें तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में करते घायल हुए कांवड़ियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।

गाजियाबाद के फरीदनगर के रहने वाले बॉबी पुत्र सुरेंद्र, अभिषेक पुत्र कमल, संदीप पुत्र कैलाश, राहुल पुत्र अशोक तथा सोनू पुत्र राहुल आदि कांवड़ियों का एक दल हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा था।

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के बेगम पुल से सटे कैंटोनमेंट हॉस्पिटल के पास पहुंचते ही पीछे से आई दीवान पब्लिक स्कूल की बस ने एक कांवड़ियां को टक्कर मार दी। साथी को लगी टक्कर के बाद कांवड़ियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

जिसके चलते कांवड़ियों ने हादसा करने वाले बस को अपने निशाने पर लेते हुए उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। मामला बिगड़ते देख राहगीर मौके से भाग खड़े हुए।

नजदीक में ड्यूटी कर रहा पुलिस कर्मी तुरंत दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचा, लेकिन कावड़ियों ने उसकी एक नहीं सुनी और गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को काबू में करते घायल हुए कांवड़ियों को तुरंत कैंटोनमेंट हॉस्पिटल में भिजवाया। घायल हुए एक कांवड़ियां के हाथ में आठ टांके लगना बताए गए हैं।

उपचार के बाद सभी कांवड़ियां अपने गंतव्य की ओर चले गए। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त गनीमत इस बात की रही कि बस के भीतर बच्चे नहीं थे।

Next Story
epmty
epmty
Top