टक्कर के बाद डीसीएम एवं डंपर में लगी आग- तीन लोग जिंदा जले

टक्कर के बाद डीसीएम एवं डंपर में लगी आग- तीन लोग जिंदा जले

उन्नाव। सड़क पर दौड़ रही डीसीएम और डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और दोनों गाड़ियों में भयंकर आग लग गई। इस हादसे में केबिन में फंसे ड्राइवर और खलासी समेत तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। खिड़की से कूद कर एक व्यक्ति अपनी जान बचाने में कामयाब रहा है।

बुधवार की तड़के जनपद उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के हरदोई- उन्नाव मार्ग पर मरी कंपनी मोड़ के पास हुए जबरदस्त एक्सीडेंट में माल लेकर जा रहे डीसीएम और डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।


इस दौरान हुए जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे, उन्होंने देखा कि डीसीएम का ड्राइवर खलासी और डंपर का चालक केबिन में फंसे हुए थे।

डंपर का खलासी सड़क पर बैठा हुआ था और उसके पैर में गंभीर चोट लगी हुई थी। मौके पर पहुंचे लोगों ने गाड़ियों में फंसे ड्राइवर और खलासी को केबिन से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

गाड़ियों में तकरीबन 30 मिनट तक तीनों फंसे रहे, इसी दौरान दोनों गाड़ियों में आग लग गई और कुछ मिनट के भीतर एक दोनों गाड़ियां तथा उसमें फंसे तीन लोग जिंदा जल गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग बुझाने के बाद गेट तोड़कर तीनों शव बाहर निकाले, पुलिस के मुताबिक डीसीएम के कंटेनर में केमिकल भरा हुआ था। जिसके चलते थोड़ी ही देर में आग ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top