जनसुनवाई में अटैक के बाद मुख्यमंत्री को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा

नई दिल्ली। जनसुनवाई के दौरान एक शख्स द्वारा किए गए हमले के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री को जेड़ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है, केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त करते हुए अब उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान की है।
राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान गुजरात के रहने वाले राजेश खिमजी द्वारा किए गए हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत दिल्ली की मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में आमूल चूल बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री को अब जेड कैटिगरी की सिक्योरिटी दी गई है।
जानकारी मिल रही है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का बंदोबस्त करते हुए अब उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा के अंतर्गत सीआरपीएफ की सिक्योरिटी प्रदान की है।
Next Story
epmty
epmty