जेल में पहुंचकर बहनों ने बांधी भाईयों की कलाई पर राखी- दिखे भावुक

मुजफ्फरनगर। कारागार मंत्री एवं कारागार मुख्यालय, लखनऊ से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार आज दिनांक 09-08-2025 को जिला कारागार मुजफ्फरनगर में रक्षाबंधन का पावन पर्व हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस सम्बन्ध में सुविधाजनक मुलाकात करने हेतु कारागार स्तर से समस्त आवश्यक प्रबंध किये गए, जिसमे मुलाकाती माताओं-बहनों के लिए कारागार के बाहर टेंट एवं तीन स्टॉल लगाए गए, जहां पानी, चाय, निःशुल्क राखी एवं बच्चों के लिए टॉफी, चॉकलेट इत्यादि की व्यवस्था की गयी
कारागार में निरूद्ध अपने भाईयों को राखी बांधने आयी बहनों ने अपने भाईयों को राखी बाँधकर अपराध को छोडकर मुख्यधारा में लौटने का संकल्प दिलाया व एक दूसरे को मिठाई खिलाई। मुलाकात के दौरान सभी बंदीगण व बहनें भावुक दिखाई दिए। अपनी बहनों व बच्चों से मुलाकात कर बंदीगण भी तनावमुक्त नजर आये। इस पावन पर्व पर 955 महिलाओं एवं 395 बच्चों व 02 पुरूषों द्वारा कारागार में निरूद्ध 658 पुरूष बंदी भाईयों तथा 17 महिला बंदी बहनों से मुलाकात की। इसके अतिरिक्त कारागार में निरूद्ध 08 भाईयों ने भी कारागार की महिला बैरक में निरूद्ध अपनी बहनों से राखी बंधवाई। इस अवसर पर मुलाकात हेतु विशेष व्यवस्था करने के लिए बंदियों एवं बहनों ने जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी एवं समस्त कारागार स्टाफ का भावपूर्ण आभार व्यक्त किया। इस दौरान सुरक्षा के भी चाक-चौबंद व्यवस्था रखी गयी। इस अवसर पर नीरज श्रीवास्तव, जेलर, दीपक सिंह, हेमराज सिंह, यशकेन्द्र यादव, डिप्टी जेलर व कारागार स्टाफ विशेष मुलाकात के आयोजन में पूर्ण सक्रियता के साथ मौजूद रहा।