बारिश और भूस्खलन के बाद अब बर्फबारी से आफत- रेस्क्यू कर 25 बचाए

बारिश और भूस्खलन के बाद अब बर्फबारी से आफत- रेस्क्यू कर 25 बचाए
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। अभी तक मानसूनी बारिश और लैंडस्लाइड तथा बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने वाले जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य बर्फबारी से होने वाली परेशानी से जूझने लगे हैं। पिछले 24 घंटे से जारी बर्फबारी के दौरान सेना के जवानों ने जम्मू कश्मीर के दौड़ा जनपद के ऊपरी इलाकों में अपने पालतू जानवरों के साथ बर्फीले तूफान में फंसे बकरवाल समुदाय के 25 आदिवासियों को बचाया है।


बुधवार को हमेशा की तरह प्राकृतिक आपदा में पब्लिक का सहारा बनने वाले सेना के जवानों ने जम्मू कश्मीर के डोडा जनपद के ऊपरी इलाकों में अपने पालतू जानवरों के साथ बर्फीले तूफान में फंसे बकरवाल समुदाय के आदिवासियों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया है। इस दौरान 25 आदिवासी बर्फीले तूफान से निकालकर बाहर लाये गए हैं।


उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बीते दिन पहली बर्फबारी हुई थी, हेमकुंड साहिब में दो और तीन इंच तक स्नोफॉल होने से केदारनाथ में तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है। इस समय चार धाम यात्रा का दूसरा दौर चल रहा है और रोजाना तकरीबन 5000 से ज्यादा श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top