पहलगाम के बाद अब पुंछ के मासूम का बदला- सेना ने 31 को किया ढेर

पहलगाम के बाद अब पुंछ के मासूम का बदला- सेना ने 31 को किया ढेर

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत की ओर से अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाक द्वारा पुंछ में मासूमों पर की गई गोलीबारी का इंडियन आर्मी ने भी बदल लिया है। जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांव को निशाना बनाकर गोलीबारी करते हुए चार बच्चों तथा एक सैनिक सहित कम से कम 15 लोगों के मारे जाने का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया है, जिसमें अभी तक 31 लोग मारे गए हैं।

दुश्मन देश पाकिस्तान से बदला लेने का इंडियन आर्मी कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है, भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को पाकिस्तान सेना ने जब जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की और मोटार्र के गोले दागे तो इसमें चार बच्चों एवं एक सैनिक सहित कम से कम 15 लोगों की मौत का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया है।

इंडियन आर्मी की कार्यवाही को लेकर पाकिस्तान ने भी कबूल किया है कि भारत की अब तक की गई कार्यवाही में उसके 31 लोग मारे गए हैं।

पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता एवं इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि भारतीय सेना के हमले में उसके 31 लोगों की मौत हुई है और 60 से भी ज्यादा घायल हुए हैं।

पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने दावा किया है कि भारत ने अपने हवाई क्षेत्र से स्टैंड ऑफ हथियारों का इस्तेमाल करके पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है।

हालांकि इस बाबत भारत का साफ तौर पर कहना है कि उसने अपनी आत्मरक्षा के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए आतंकियों को खत्म करने का काम किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top