पत्नी के मर्डर के बाद पति ने किया ऐसा काम- मचा चौतरफा कोहराम

पत्नी के मर्डर के बाद पति ने किया ऐसा काम- मचा चौतरफा कोहराम

उन्नाव। मासूम बच्चों के सामने पत्नी का मर्डर कर सनसनी फैलाने वाले पति ने अब बाग में खड़े पेड़ पर लटक कर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर झूल रहे शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बृहस्पतिवार को उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के लालताखेड़ा गांव में रहने वाले राजेश की लाश बाग में खड़े पेड़ पर लटकी हुई मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

थोड़ी ही देर में मौके पर ग्रामीणों का भारी जमावड़ा लग गया। किसी तरह सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर झूल रहे शव को नीचे उतरवा कर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

बृहस्पतिवार को बाग में पेड़ पर लटक कर आत्महत्या करने वाले राजेश ने एक दिन पहले ही घर में हुए झगड़े के बाद पतली सीमा की हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और पुलिस को फोन करके खुद ही मर्डर की जानकारी दी थी। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही राजेश वहां से फरार हो गया था।

सूचना मिलने के बाद जब मायके वाले गांव में पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग फरार हुए मिले, इसके बाद मायके वालों ने काफी देर तक हंगामा किया था, पुलिस ने दौड़ धूप कर सीमा के सास ससुर को खोजबीन कर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

राजेश के सुसाइड को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि शायद राजेश अपनी गलती के बोझ को सहन नहीं कर पाया था और अपराधबोध से ग्रस्त होकर उसने पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलते हुए खुशी खुदकुशी कर ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top