कुत्तों को गायब कर उन्हें चट करने के बाद गुलदार ने बकरी के बच्चे को...

कुत्तों को गायब कर उन्हें चट करने के बाद गुलदार ने बकरी के बच्चे को...

बिजनौर। आतंक का पर्याय बनता जा रहा गुलदार गांव के कई कुत्तों को गायब कर उन्हें चट करने के बाद जंगल में चर रहे बकरी के बच्चे को उठाकर ईख के खेत में घुसने लगा। युवकों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर गुलदार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। बच्चे को छोड़कर गुलदार भाग गया लेकिन उस समय तक बकरी के बच्चे की मौत हो चुकी थी।

जनपद बिजनौर के कस्बा मंडावर के मोहल्ला फराश टोली के रहने वाले दो युवक अपनी भेड़ बकरियों को चराने के लिए जंगल में गए थे। डोकरे के पास चर रही बकरियों के साथ घास खा रहे बकरी के बच्चे पर ईख के खेत से निकलकर बाहर आये गुलदार ने हमला बोल दिया और उसे मुंह में दबाकर गुलदार एक के खेत में घुसने लगा।


बकरी चरा रहे दोनों युवक अपनी जान की परवाह के बगैर गुलदार से भिड़ गए और लाठी डंडों से उसके ऊपर हमला बोल दिया। इस अटैक से बेहाल हुआ गुलदार बकरी के बच्चे को छोड़कर भाग गया, लेकिन उस समय तक मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में आया गुलदार गांव के कुत्ते तक उठाकर गायब कर रहा है जो कुत्ते बचे हुए हैं वह भी गुलदार से डरे सहमें हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top