शोपियां में 3 आतंकियों को ठिकाने लगाने के बाद अब सेना की एक और बड़ी चोट

नई दिल्ली। एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ठिकाने लगाने वाले सुरक्षा बलों ने अब शोपियां में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस दौरान आतंकियों की नगदी भी सुरक्षा बलों के हाथ लगी है।
बुधवार को सुरक्षा बलों ने शोपियां जनपद के केलर में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किए गए हथियारों में दो एके 47 राइफल, 10 एके 47 मैगजीन, तीन हैंड ग्रेनेड, दो वाकी-टाकी एक पावर बैंक, 500 से भी ज्यादा बुलेट, कई आधार कार्ड, खाकी रंग जैसे चार आर्मी पाउच, 4 ब्लैक ड्रेस तथा 5000 से ज्यादा की नगदी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि शोपियां जनपद के केलर स्थित शुकरु फॉरेस्ट एरिया में मंगलवार की सवेरे से लेकर शाम तकरीबन साढे चार बजे तक सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ चली थी, जिसमें लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकवादी सुरक्षा बलों ने मारकर ढेर कर दिए थे।
जिनमें लश्कर ए तैयबा का टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टी भी शामिल था।