कामचटका के बाद अब कुरील द्वीप पर शक्तिशाली भूकंप- सुनामी की वार्निंग

कामचटका के बाद अब कुरील द्वीप पर शक्तिशाली भूकंप- सुनामी की वार्निंग

माॅस्को। काम चटका के बाद अब कुरील द्वीप पर आए शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की वार्निंग जारी की गई है। 7.0 तीव्रता के भूकंप ने स्थानीय लोगों को भीतर तक बुरी तरह से झकझोर दिया है। हवाई यात्रा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

रविवार को रूस के कामचटका में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद अब कुरील द्वीप समूह पर 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है। इस भूकंप के बाद अब रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका के तीन इलाकों में सुनामी की वार्निंग जारी की गई है।

रविवार को रूस के आपात सेवा मंत्रालय ने इसे लेकर जारी की गई चेतावनी में कहा है कि उम्मीद है कि लहरों की ऊंचाई कम होगी, लेकिन इसके बाद बावजूद लोगों को तट से दूर जाना चाहिए।

अधिकारियों ने लोगों से समुद्री किनारों और निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि रूस के वैज्ञानिकों ने पिछले सप्ताह ही चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि क्षेत्र में तेज भूकंप के झटकों के बाद आफ्टर शॉक्स और भूगर्भीय हलचल आने के आसार है, इससे पहले इसी क्षेत्र में ज्वालामुखी भी फट चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top