जेएनयू के बाद कानपुर यूनिवर्सिटी का तुर्की को झटका- एमओयू किया रद्द

कानपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से अंजाम दी गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के पक्ष में खड़े हुए दिखाई दिए तुरकिये को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाद अब कानपुर विश्वविद्यालय ने जोर का झटका दिया है। यूनिवर्सिटी ने इंस्ताबुल यूनिवर्सिटी के साथ किए एम ओ यू को रद्द कर दिया है।
कानपुर यूनिवर्सिटी ने देश में तुर्की विरोध के बीच जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाद अब इस्तांबुल यूनिवर्सिटी के साथ हुए एम ओ यू को रद्द करने का ऐलान किया है। कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति की ओर से कहा गया है कि एमओयू रद्द करने का यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा कर्ण की वजह से लिया गया है।
प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा है कि शैक्षणिक गुणवत्ता हमारे लिए आवश्यक है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा भी सर्वोपरि है।
उन्होंने कहा है कि तुर्की की ओर से पाकिस्तान को लेकर अपनाएं गए फैसले से भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खुले तौर पर यह शत्रुता पूर्ण है।
उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के रणनीतिक सहयोगी के साथ सीधे या मौन रूप से जुड़ी संस्था के साथ समझौता राष्ट्र हित में नहीं है।