गर्लफ्रेंड की मंगनी होते ही टंकी पर चढ़े प्रेमी ने नीचे लगाई छंलाग

गर्लफ्रेंड की मंगनी होते ही टंकी पर चढ़े प्रेमी ने नीचे लगाई छंलाग

बुलंदशहर। गर्लफ्रेंड की शादी तय होने से आहत हुए 22 साल के युवक ने मां के रोने पीटने को नजरअंदाज करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद नीचे छलांग लगा दी। परिसर में बने कमरे की छत पर गिरे युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार को जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के सिरोरा गांव के रहने वाले ईदा अहमद के पांचवें नंबर के 22 वर्षीय बेटे सज्जा ने पानी की टंकी के ऊपर से कूदकर अपनी जान दे दी है।

बताया जा रहा है कि मजदूरी का काम करने वाले सज्जा का गांव की ही एक लड़की के साथ अफेयर हो गया था, दोनों फोन पर जब बात करने लगे तो काफी दिनों की बातचीत के बाद दोनों ने शादी का मन बनाया और अपने परिजनों से इस बाबत बातचीत की, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए।

परिजनों ने दोनों को खूब समझाया लेकिन जब लड़का और लड़की नहीं माने तो लड़की के परिजनों ने अपनी बेटी की शादी दूसरे गांव में तय करते हुए शादी की तारीख भी फाइनल कर दी।

गर्लफ्रेंड की शादी की तारीख तय होने से आहत हुए सज्जा ने अपने परिजनों को बताया कि वह गर्लफ्रेंड के बगैर नहीं रह पाएगा।


मंगलवार की सवेरे घर से निकला युवक अपने मकान से तकरीबन 250 मीटर दूर स्थित पानी की टंकी पर जाकर चढ गया, गांव वाले जब उसे रोकने लगे तो उसने खबरदार करते हुए कहा कि यदि कोई ऊपर आया तो वह नीचे कूद जाएगा।

इसके बाद पानी टंकी पर चढ़ा युवक जोर-जोर से रोने लगा। मामले की जानकारी मिलते ही पानी की टंकी के पास पहुंचे परिजनों ने ऊपर चढ़े बेटे को समझाने की कोशिश की। मां ने कहा कि बेटा नीचे नहीं कूदना।

लेकिन मां की पुकार को नजरअंदाज कर युवक धड़ाम से नीचे कूद गया, गांव वाले उसे उठाकर हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दे दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top