बड़ी मुश्किलों के बाद उफनती राम गंगा में बहे कांस्टेबल की मिली डेडबॉडी

बड़ी मुश्किलों के बाद उफनती राम गंगा में बहे कांस्टेबल की मिली डेडबॉडी
  • whatsapp
  • Telegram

मुरादाबाद। निरंतर की गई तलाश के बाद उफनती रामगंगा में बहे सिपाही की डेड बॉडी मिल गई है। घटना स्थल से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर मिली डेड बॉडी दलदल में धंसी हुई थी।

बुधवार को 24 घंटे बाद मुरादाबाद में रामगंगा में आई बाढ़ में बहे सिपाही मोनू की डेड बॉडी बरामद हो गई है। सिपाही की डेड बॉडी बाढ़ से उत्पन्न हुई दलदल में नीचे की तरफ धंसी हुई थी। मोनू की डेड बॉडी घटनास्थल से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर हाथ लगी है।

उल्लेखनीय है कि मुरादाबाद के डिलारी थाने में तैनात कांस्टेबल मोनू सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात तकरीबन 2:30 बजे पेट्रोलिंग के दौरान राम गंगा की बाढ़ में बह गए थे।


चटकाली गांव के पास यह हादसा उस वक्त हुआ था जब पेट्रोलिंग कर रहे सिपाही के पैर में मछुआरों का जाल उलझ गया था। पैर से जाल हटाने की कोशिश में पानी में गिरे सिपाही रामगंगा में आई बाढ़ में बह गए थे।

हादसे के बाद से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पानी में बहे मोनू को तलाश करने में जुटी हुई थी, डीआईजी मुनिराज जी और एसएसपी सतपाल अंतिल ने मौके पर रहकर इस रेस्क्यू ऑपरेशन की मानीटरिंग की। बुधवार को मोनू की लाश घटना स्थल से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर बरामद हुई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top