फतेहपुर बवाल के बाद अब यहां तोड़ी मजार-स्थापित की हनुमान जी प्रतिमा

फतेहपुर बवाल के बाद अब यहां तोड़ी मजार-स्थापित की हनुमान जी प्रतिमा
  • whatsapp
  • Telegram

फिरोजाबाद। फतेहपुर में हुए बवाल के बाद अब फिरोजाबाद में पीर बाबा की मजार तोड़ने के बाद वहां पर हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना कर दी गई। खबर फैलते ही जमा हुई ग्रामीणों की भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मूर्ति को हटाकर थाने भिजवाया है।

बुधवार को फिरोजपुर में मलखानपुर रोड स्थित सैकड़ों साल पुरानी होना बताई जाने वाली पीर बाबा की मजार को देर रात असामाजिक तत्वों ने हथौड़ा चलाते हुए तोड़ दिया और वहां पर हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना कर दी गई।


बुधवार की सवेरे जब कुछ लोग रोजाना की तरह मजार की सफाई करने को मौके पर पहुंचे तो वहां से मजार का नामोनिशान गायब देखकर वह हैरत में पड़ गए। मजार तोड़ने की खबर थोड़ी ही देर में जंगल की आग की तरह फैल गई।

जिसके चलते मौके पर जमा हुई ग्रामीणों की भीड़ ने नारेबाजी करते हुए ध्वस्त की गई मजार के निर्माण की डिमांड उठाई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हनुमान जी की मूर्ति को वहां से हटाकर थाने भिजवाया और ग्रामीणों को इस मामले में उचित कार्यवाही का भरोसा देकर शांत किया।


प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया है कि किन्हीं असामाजिक तत्वों ने पीर बाबा की मजार को तोड़ दिया है। स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया है। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाएगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top