दिवाली के बाद सड़कों की बजाय अस्पतालों में बढ़ी भीड़- सवेरे से..

दिवाली के बाद सड़कों की बजाय अस्पतालों में बढ़ी भीड़- सवेरे से..

मेरठ। दिवाली के मौके पर किए गए आतिशबाजी के धूम धड़ाके एवं सड़कों पर बड़ी संख्या में गाड़ियों के आवा गमन से प्रदूषण में हुई बढ़ोतरी की वजह से विभिन्न परेशानियों से घिरे मरीजों की अस्पतालों में लंबी लाइन शुरू हो गई। एलर्जी, इन्फेक्शन और सास के मरीजों की अस्पतालों में लाइन देखने को मिली है।

मंगलवार को महानगर और जिले के अस्पतालों में सड़कों के बजाय लोगों की ज्यादा भीड़ देखने को मिली है। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया है कि बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण की वजह से अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।


उन्होंने बताया है कि दीपावली के मौके पर हुई आतिशबाजी के धूम धड़ाके और बड़ी संख्या में गाड़ियों के इधर से उधर आवागमन के चलते खराब हुई वायु की गुणवत्ता के कारण सांस के मरीजों को श्वास लेने में दिक्कत होने के अलावा सांस फूलने जैसी समस्या हो रही है।

नेत्र रोग विशेषज्ञ और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता ने बताया है कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों की आंखें प्रभावित हो रही है, आंखों में लाली, खुजली या कुछ आंख में लगने से कई बार घाव भी हो जाता है, ऐसे मरीज भी अब बड़ी संख्या में देखने को मिल रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top