निधन के बाद एक्टर चिरंजीवी ने पूरी की सास की यह आखिरी इच्छा

निधन के बाद एक्टर चिरंजीवी ने पूरी की सास की यह आखिरी इच्छा

नई दिल्ली। बॉलीवुड एवं तमिल एक्टर चिरंजीवी ने अपनी दिवंगत सास की आखिरी इच्छा को पूरी कर दिया है। चिरंजीवी की सास की इच्छा थी कि उनकी आंखें दान कर दी जाए। एक्टर ने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उनके नेत्रदान की व्यवस्था की।

तेलुगु फिल्मों के अभिनेता पदम श्री अल्लू राम लिंगैया की पत्नी अल्लू कनकारत्नम का बीते दिन शनिवार को निधन हो गया था। सास के निधन के बाद चिरंजीवी ने बताया कि उनकी सास ने अपनी आंखें दान करने की इच्छा जताई थी।

सास के निधन के खबर सुनते ही चिरंजीवी अल्लू अरविंद के घर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे, उस वक्त अल्लू अरविंद बेंगलुरु से आ रहे थे इस दौरान चिरंजीवी ने उनसे पूछा कि क्या वह अपनी मां की आंखें दान करने को तैयार है? इस पर अल्लू अरविंद ने तुरंत हां कह दिया।

अभिनेता ने बताया कि मैं मेरी मां और मेरी सास ने जब पिछले दिनों बात की थी तो सास ने अपनी आंखें दान करने की इच्छा जताई थी।

सास की इच्छा पूरी करने को चिरंजीवी ने माय ब्लड बैंक को फोन करके अपनी सास की आंखें दान करने की व्यवस्था करने को कहा। आज रविवार को चिरंजीवी की आंखें दान की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top