ट्रक की टक्कर के बाद ट्रैक्टर पर उछलकर गिरी ट्रॉली- तीन किसानों की मौत

ट्रक की टक्कर के बाद ट्रैक्टर पर उछलकर गिरी ट्रॉली- तीन किसानों की मौत

भोपाल। हिवरा फोरलेन हाईवे पर हुए बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रैक्टर की टक्कर से उछली ट्रॉली ट्रैक्टर के ऊपर जाकर गिर गई, उसके नीचे दबाने से तीन किसानों की मौत हो गई है।

मध्य प्रदेश के पांढुर्णा के हिवरा फोरलेन हाईवे पर बडचिचोली चौकी क्षेत्र में हुए हादसे में महाराष्ट्र के खुसरापार गांव के रहने वाले किसान विवेक कुबड़े बुधवार को अपने ट्रैक्टर की मरम्मत करने के लिए पांढुर्णा आए थे, उनके साथ गांव का ही रहने वाला संदीप मोटर पंप लेने और अशोक पाइप लेने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर आया था।


सामान की खरीदारी करने और ट्रैक्टर की मरम्मत करवाने के बाद जब तीनों खेती-बाड़ी का सामान लेकर बुधवार की रात खुसरोपार वापस लौट रहे थे तो हिवरा हाईवे मोड पर सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी।

ट्रक की टक्कर से उछली ट्राली ट्रैक्टर के ऊपर जाकर गिरी, जिससे ट्रॉली के नीचे दबने से संदीप और अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ट्रैक्टर मालिक विवेक ने नागपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर और ट्रॉली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top