कैंटीन कर्मी की कुटाई कर बोले शिवसेना विधायक- मुझे कोई पछतावा नहीं

कैंटीन कर्मी की कुटाई कर बोले शिवसेना विधायक- मुझे कोई पछतावा नहीं

मुंबई। राज्य में चल रहे लोगों की कुटाई के सिलसिले को जारी रखते हुए अब राज्य सरकार में शामिल शिवसेना शिंदे गुट के विधायक ने एक कैंटीन कर्मचारी की कुटाई कर दी है। चश्मदीदों के मुताबिक कैंटीन कर्मचारियों की कुटाई का यह मामला खाने के साथ खराब दाल परोसने से जुड़ा हुआ है।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर आकाशवाणी विधायक गेस्ट हाउस में की गई कैंटीन कर्मचारी की कुटाई का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे राज्य की बुलढाणा विधानसभा सीट के शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक गेस्ट हाउस में ठहरे कई विधायकों ने कैंटीन के खाने की खराब क्वालिटी को लेकर शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि जब वही खाना राज्य की बुलढाणा विधानसभा सीट के विधायक संजय गायकवाड को परोस दिया गया तो नाराज हुए विधायक तमतमाते हुए कैंटीन में पहुंचे और वहां स्टाफ की कुटाई कर दी।


कैंटीन कर्मी की कुटाई करने के बाद विधायक ने कैंटीन ऑपरेटर के खिलाफ फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन में शिकायत दर्ज करने की धमकी दी।

मामले को लेकर शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने आज कहा है कि कैंटीन के भीतर खाने की क्वालिटी अच्छी नहीं थी, जिसके चलते खराब खाने को लेकर की गई कैंटीन कर्मी की कुटाई को लेकर उन्हें कोई पछतावा नहीं है।

आकाशवाणी विधायक गेस्ट हाउस में शिवसेना विधायक द्वारा की गई कैंटीन कर्मी की कुटाई के मामले को लेकर शिवसेना की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

Next Story
epmty
epmty
Top