झगड़े के बाद बहू ने हवलदार ससुर को पकड़वाया- मिले गांजा और हथियार

झगड़े के बाद बहू ने हवलदार ससुर को पकड़वाया- मिले गांजा और हथियार

गुरुग्राम। पारिवारिक झगड़े के बाद बहू द्वारा की गई शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हवलदार के सरकारी क्वार्टर से गांजा और हथियार बरामद होने के बाद हवलदार को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुग्राम पुलिस की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में गांजा और अवैध हथियार बरामद होने के मामले में हवलदार पोखर राम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक हवलदार के सरकारी फ्लैट नंबर 105 से 1 किलोग्राम 1 किलो 700 ग्राम गांजा, पिस्टल नुमा हथियार और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

घर में नशा और अवैध हथियार की सूचना किसी और ने नहीं बल्कि हवलदार की बहू मीनू ने ही पुलिस को दी थी। गुरुग्राम पुलिस ने अब हवलदार के खिलाफ दर्ज एफआईआर में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के अलावा घरेलू हिंसा एवं गर्भपात कराने की धाराएं भी लगाई है।

बहू ने घर में साफ सफाई के दौरान यह नशे और मौत का सामान देखा था।

Next Story
epmty
epmty
Top