हाईवे पर 2 कारों की टक्कर के बाद खाई में गिरी कार में लगी आग

सुरेंद्रनगर। हाईवे पर हुए दिल दहलाने वाले हादसे में दो कारों की टक्कर के बाद खाई में जाकर गिरी कार में आग लग गई यह आग इतनी भयंकर थी कि उसकी चपेट में आकर एक बच्ची समेत 8 लोग जिंदा जलकर हाईवे पर ही कंकाल के रूप में परिवर्तित हो गए।

सोमवार को सुरेंद्रनगर की बढवाण पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जनपद के बढवाण- लख्तर हाईवे पर रविवार की देर शाम दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस दौरान एक कार सड़क किनारे स्थित खाई में जाकर गिर गई, जिससे उसमें आग लग गई।
यह आग इतनी भयंकर थी कि उसके भीतर से केवल एक व्यक्ति को ही गंभीर हालत में बाहर निकलने का मौका मिल सका, लेकिन अस्पताल जाते समय उसकी भी मौत हो गई।

डेडादरा गांव के पास हुए इस हादसे में एक बच्ची समेत 8 लोग जिंदा जलकर कंकाल के रूप में परिवर्तित हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे जो कडू से चलकर सुरेंद्रनगर जा रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया।