20 साल बाद लड़ेंगे एक साथ चुनाव-उद्धव व राज करेंगे गठबंधन का ऐलान
मुंबई। रिश्तों पर जमी कड़वाहट की बर्फ के पिघलने के बाद एक साथ आए उद्धव एवं राज ठाकरे 20 साल बाद एक दूसरे के साथ गठबंधन कर नगर निगम चुनाव लड़ने जा रहे हैं, दोनों भाई आज दोपहर यानि कुछ देर बाद गठबंधन का औपचारिक एलान करेंगे।
बुधवार को अगले साल के जनवरी महीने में महाराष्ट्र में होने वाले 29 नगर निगम चुनाव के लिए एक साथ आ रहे उद्धव ठाकरे एवं राज ठाकरे दोपहर 12:00 बजे आपस में गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे। शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब ठाकरे स्मारक पहुंचकर दोनों भाई जननायक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों भाइयों द्वारा अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव को गठबंधन के तौर पर लड़ने का ऐलान किया जाएगा।
दरअसल शिवसेना उद्धव के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा के अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच पिछले काफी समय से नजदीकियां बढ़ी है। जिसके चलते इसी साल जुलाई के महीने में दोनों भाइयों ने मुंबई के वर्ली डोम में साझा रैली की थी, दोनों ने इस दौरान 20 साल बाद एक दूसरे के साथ मंच शेयर किया था।


