अफगानी विदेश मंत्री की स्पीच कैंसिल-गार्ड ऑफ़ ऑनर भी नहीं दिया जा सका

अफगानी विदेश मंत्री की स्पीच कैंसिल-गार्ड ऑफ़ ऑनर भी नहीं दिया जा सका
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। इस्लामिक शिक्षा केंद्र के रूप में विख्यात देवबंद में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की होने वाली स्पीच कैंसिल कर दी गई है, पहले से निर्धारित समय से ढाई घंटे पूर्व की अफगानी विदेश मंत्री देवबंद से कूच कर गए हैं। कार्यक्रम में सुरक्षा घेरा टूटने की वजह से अफगानी मंत्री को दारुल उलूम में गार्ड ऑफ ऑनर भी नहीं दिया जा सका है।


शनिवार को देवबंद के दारुल उलूम पहुंचे अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की स्पीच कैंसिल कर दी गई है। राजधानी दिल्ली के बाद देवबंद में भी महिला पत्रकारों की एंट्री को लेकर अच्छा खासा विवाद हुआ।

कार्यक्रम की कवरेज करने के लिए पहुंची महिला पत्रकारों पर बंदिशें लागू करते हुए दारुल उलूम के मीडिया प्रभारी अशरफ उस्मानी द्वारा महिला खबर नवीसों को पर्दे के पीछे अलग बैठने को कहा गया।


इससे पहले देवबंद के दारुल उलूम पहुंचे अफगानी विदेश मंत्री का पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद स्टूडेंट की भीड़ अफगानी विदेश मंत्री से मिलने के लिए इस कदर अनियंत्रित हो गई कि आयोजन में अव्यवस्था फैल गई।

अफगानी विदेश मंत्री का सुरक्षा घेरा टूटने की वजह से हरकत में आई पुलिस ने धक्का देकर स्टूडेंट को वहां से हटाया। अव्यवस्था के चलते अफगानी विदेश मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी नहीं दिया जा सका है।

अफगानी विदेश मंत्री शनिवार को होने वाली स्पीच कैंसिल कर निर्धारित समय से ढाई घंटे पहले ही देवबंद से रवाना हो गए। पहले निर्धारित समय के अनुसार अफगानी विदेश मंत्री को शाम 5:00 बजे तक देवबंद में रुकना था। लेकिन वह 2:30 पर देवबंद से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।


स्पीच कैंसिल होने को लेकर जमीअत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने बताया है कि विदेश मंत्री की दारुल उलूम में आने वाले छात्रों से बातचीत हो चुकी है, उनके साथ आए मंत्रालय के अधिकारियों ने देवबंद से जल्दी लौटने की बात कही थी, जिसके चलते हमने भी उनसे कह दिया कि अगर आप जल्दी जाना चाहते हैं तो आप जा सकते हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top