बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में फूटे बड़ों के सिर- जांच में जुटी

बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में फूटे बड़ों के सिर- जांच में जुटी
  • whatsapp
  • Telegram

संभल। बच्चों के मामूली विवाद को लेकर हुई कहासुनी ने बड़ों के बीच मारपीट का रूप ले लिया, गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मंगलवार को मिल रही खबरों के मुताबिक जनपद के थाना हयात नगर क्षेत्र के नवादा में रहने वाले बच्चों के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। बच्चों के विवाद की जानकारी जब बड़ों के पास तक पहुंची तो फरमान के परिजन और उनके साथी आसिफ पर हमला करने पहुंचे।

जैसे ही आसिफ मौके से होकर गुजर रहा था, वैसे ही घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया, जिससे आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जमा हुए लोग आसिफ को तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार किया गया। घायल आसिफ ने थाना हयात नगर में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। आसिफ ने बताया कि बच्चों के झगड़े के बाद आज आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top