प्रशासन हुआ मेहरबान- ऐतिहासिक नौचंदी मेले का बढ़ाया समय

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक नौचंदी मेले में लगातार उमड़ रही लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मेहरबान होते हुए मेला समाप्त होने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है, जिससे दुकानदारों में खुशी व्याप्त हो गई है।
जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि महानगर के नौचंदी ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहे ऐतिहासिक नौचंदी मेला लगाने की अंतिम तारीख बृहस्पतिवार की रात 12:00 तक थी, लेकिन मेला कमेटी और स्थानीय लोगों की डिमांड पर अब नौचंदी मेले की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि बृहस्पतिवार की आधी रात समाप्त होने वाला अब यह ऐतिहासिक नौचंदी मेला 30 जून तक चलेगा। इस दौरान पटेल मंडप में सांस्कृतिक अथवा अन्य कार्यक्रम नहीं होंगे।
जिला प्रशासन और नगर निगम ने नौचंदी मेले में अपनी दुकान लगाने वाले दुकानदारों के साथ झूले, सर्कस प्रबंधन और अन्य लोगों को इस बाबत वापस सूचित कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से मेले की आव अधिक बधाई जाने से दुकानदारों में खुशी है अब लोग चार दिन और इस ऐतिहासिक मेले का लुत्फ उठा सकेंगे।