ADG ने SSP के साथ कांवड़ रुट का दौरा कर कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ आरंभ हो चुकी श्रावण मास के कांवड़ यात्रा मार्ग का दौरा कर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर एडीजी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा 2025 विधिवत रूप से आरंभ हो चुकी है। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन के साथ पुलिस विभाग ने भी अपनी सारी ताकत झोंक दी हैअपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जॉन भानु भास्कर ने शुक्रवार की देर रात जिला मुख्यालय पर पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के साथ शिव चौक स्थित कावड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को उन्होंने लगातार सीसीटीवी कैमरा की निगरानी करने और हर एक छोटी बड़ी सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।शिव चौक, मिनाक्षी चौक आदि स्थानों पर पैदल गस्त कर कांवड़ रुट का निरीक्षण करते हुए कावंड़ यात्रा के दौरान बनाये गये ड्यूटी प्वाईन्ट को चेक किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए आवश्य़क दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

इस दौरान महोदय द्वारा कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एंव उनकी हरसम्भव सहायता करने तथा डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने, कांवड मार्ग पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने, कांवडियों/श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने, यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने तथा छोटी/बडी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, सहायक पुलिस अधीक्षक बंसराज सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजू कुमार साव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
