कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मुज़फ्फरनगर पहुंचे मेरठ जोन के एडीजी

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मुज़फ्फरनगर पहुंचे मेरठ जोन के एडीजी

मुज़फ्फरनगर । कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानु भास्कर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कांवड़ कंट्रोल रुम का निरीक्षण कर पीएसी व पुलिस बल के साथ मुख्य स्थल शिव चौक व आस-पास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, डयूटी पर मौजूद पुलिस फोर्स को दिये आवश्यक निर्देश ।


गौरतलब है कि कांवड यात्रा-2025 को निर्विघ्न तथा सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिये मुजफ्फरनगर पुलिस/प्रशासन पूर्ण रूप से प्रयासरत है, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल कांवड मार्ग पर तैनात है तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा निरंतर दिन व रात्रि में जनपद में भ्रमणशील रहते हुए डयूटी प्वाइंटस व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में देर रात अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानू भास्कर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा पीएसी व पुलिस बल के साथ मुख्य स्थल शिव चौक व उसके आस-पास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कांवड मार्ग पर सुरक्षा सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं जैसे बैरिकेडिंग, डायवर्जन, बैरियर, रिफलेक्टर, दिशा हेतु लगाये गये फ्लैक्स बोर्ड आदि का निरीक्षण किया गया।


इस दौरान ADM(E) सजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानू भास्कर द्वारा फ्लैग मार्च के उपरान्त मुख्य स्थल शिव चौक पर तैनात पुलिस बल व पीएसी बल को निर्देशित किया गया कि सतर्कता पूर्वक डयूटी करें, ड्रोन के माध्यम निगरानी की जाए, यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखें, डायवर्जन प्लान का शत-प्रतिशत पालन करायें, अराजक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करें, शिव भक्त श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता करें तथा उन्हे सुरक्षित आवागमन प्रदान करें व समर्पण भाव से ड्यूटी करें। इसके उपरान्त महोदय द्वारा कांवड़ कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया गया तथा डयूटी पर मौजूद कर्मियों को सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज पर कडी नजर रखने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही करने, छोटी/बडी सूचना से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। किसी भी आतंकी हमले/अप्रिय घटना से निपटने के लिए जनपद के मुख्य प्वाइंट पर एटीएस बल तैनात है, पर्याप्त संख्या में आरएएफ, पीएसी व सिविल पुलिस कांवड मार्ग पर मौजूद है, डॉग स्कॅवाड एवं बम निरोधक दस्ता निरंतर जनपद में सघन चेकिंग अभियान चला रहा है साथ ही सोशल मीडिया पर सतत निगरानी भी की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top