ज्वेलरी शोरूम कार्यक्रम में पहुंची एक्ट्रेस जाम में फंसी- 2 किलोमीटर..

कानपुर। ज्वेलरी शॉप की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची एक्ट्रेस रास्ते में लगे जाम में फंस गई, तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी को तय करने में लगे 40 मिनट के समय में अभिनेत्री पसीना पसीना हो गई। एक्ट्रेस को जाम से निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
दरअसल फिल्म एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बिरहाना रोड पर स्थित मार्केट में खोले गए ज्वेलरी शोरूम की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब अभिनेत्री गाड़ी में सवार होकर शोरूम से बाहर निकली तो वह वहां पर लगे जाम में फंस गई।
जाम में एक्ट्रेस को फंसी देख मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए। इसी दौरान अभिनेत्री सुष्मिता सेन को देखने के लिए जब वहां से गुजरने वालों की भीड़ लगने लगी तो पुलिस ने कड़ी धूप कड़ी दौड़ धूप शुरू की।
जाम में फंसी अभिनेत्री की कार के साथ कोई सेल्फी लेने की जुगत में लगा था तो कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब था। खैर रेंग रेंग कर सुष्मिता सेन की कार किसी तरह बिरहाना रोड से लैंडमार्क होटल की तरफ बढी, जाम के हालात ऐसे हुए कि तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी तय करने में एक्ट्रेस की गाड़ी को 40 मिनट से भी ज्यादा का समय लग गया।
माल रोड से होते हुए बड़ा चौराहा के जाम से रूबरू हुई एक्ट्रेस किसी तरह होटल लैंडमार्क पहुंची।