एक्टर की रैली ने पसराया मातम- भगदड़ में 39 की मौत से कोहराम

एक्टर की रैली ने पसराया मातम- भगदड़ में 39 की मौत से कोहराम

नई दिल्ली। राजनीतिज्ञ बनने चले एक्टर की रैली ने लोगों के घरों के भीतर मातम पसरा दिया है, रैली के दौरान मची भगदड़ की चपेट में आकर मारें गये 39 लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, मरने वालों में सोलह महिलाएं तथा 10 बच्चे भी शामिल होना बताए गए हैं, तकरीबन एक सैकड़ा घायल लोगों में से 51 की हालत गंभीर है, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। हादसे के बाद मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाय एक्टर सीधा चेन्नई भाग गया।

तमिलनाडु के करूर में आयोजित की गई एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ की चपेट में आकर 39 लोगों की मौत हो गई है, हादसे में घायल हुए 95 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए विभिन्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों में शामिल 51 लोगों की सीरियस कंडीशन है, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कर उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है।

हालात ऐसे हैं कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जताई गई है। वर्ष 2024 की 2 फरवरी को टीवीके पार्टी बनाने का ऐलान करने वाले एक्टर विजय ने 27 सितंबर की शाम तमिलनाडु के करोड़ में रैली का आयोजन किया था।

बताया जा रहा है कि रैली में शामिल होने वाले लोगों की संख्या अनुमानित करते हुए इतने की ही परमिशन ली गई थी, लेकिन रैली में उम्मीद से ज्यादा भीड़ पहुंच गई। विजय का मकसद जनता को अपनी पार्टी का एजेंडा, विचारधारा और सुधार योजना समझानि था।

पार्टी के ट्विटर हैंडल पर किए गए पोस्ट के मुताबिक एक्टर विजय को दोपहर 12:00 तक सभा स्थल पर पहुंचना था, जिसके चलते सवेरे 11:00 से रैली में भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई थी। लेकिन एक्टर शनिवार की देर शाम जब 7:40 पर पहुंचा तो वहां पर भारी भीड़ हो चुकी थी।

बताया गया है कि इस दौरान 9 साल की बच्ची खो गई, जिसे तलाश में की अपील की गई, बस इसी चक्कर में भगदड़ का माहौल पैदा हो गया और एक दूसरे के ऊपर लोगों के गिरने से 39 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 51 लोग भी घायल हो गए।

उधर एक्टर मरने एवं घायल होने वालों के प्रति संवेदना जताने के बजाय चार्टर्ड फ्लाइट से सीधा चेन्नई भाग गया। घटना के बाद ना तो एक्टर घायलों से मिला और ना ही मरने वालों के प्रति कोई संवेदना जताई।

हालांकि बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से किए गए पोस्ट में एक्टर ने कहा कि उसका दिल टूट गया है और वह बहुत दर्द और दुख महसूस कर रहा है।

एक्टर ने करूर में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हुए रस्म अदायगी की है।

Next Story
epmty
epmty
Top