चर्च जाने पर गिरी गाज-तिरुपति मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी सस्पेंड

अमरावती। श्री तिरुपति मंदिर के सहायक कार्यकारी अधिकारी के चर्च जाने पर कार्यवाही की गाज गिरा दी गई है। प्रत्येक रविवार को चर्च की प्रार्थना में शामिल होने वाले अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
बुधवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड की ओर से नियमों के उल्लंघन को लेकर की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत बोर्ड के सहायक कार्यकारी अधिकारी ए राजशेखर बाबू को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित किए गए अफसर के ऊपर आरोप है कि वह प्रत्येक रविवार को अपने गृहनगर तिरुपति जिला स्थित पुत्तुर शहर में आयोजित की जाने वाली चर्च की प्रार्थना सभा में शामिल होते थे और ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करते थे।
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने कहा है कि अधिकारी का चर्च की प्रार्थना सभा में शामिल होना संस्था के नियमों का खुला उल्लंघन है, क्योंकि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम एक हिंदू धार्मिक ट्रस्ट है और उसके कर्मचारियों का अन्य धर्म की गतिविधियों में शामिल होना वर्जित है।
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की सतर्कता टीम ने इस मामले की जांच की और इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सस्पेंड किए गए राजशेखर बाबू चर्च के अंदर प्रार्थना करते दिखे हैं। इसके बाद संस्था की ओर से अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।