बकाया नहीं देने वाले पूर्व बसपा MLA पर एक्शन-शाहनवाज की फैक्ट्री कुर्क

बकाया नहीं देने वाले पूर्व बसपा MLA पर एक्शन-शाहनवाज की फैक्ट्री कुर्क

बिजनौर। फैक्ट्री में इस्तेमाल की गई बिजली का बकाया नहीं देने पर तहसील प्रशासन की टीम ने कुर्की की कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक और बसपा नेता की स्टील फैक्ट्री को कुर्क कर लिया है। फैक्ट्री संचालकों कई बार नोटिस भी जारी किए गए थे।

तहसील प्रशासन की ओर से बकाया राजस्व वसूली के अंतर्गत की गई बड़ी कार्रवाई के तहत मुजफ्फरनगर के रहने वाले पूर्व विधायक और बसपा नेता शाहनवाज राणा की तरकीमपुर रूपचंद गांव में स्थित डासना स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री को कुर्क कर लिया गया है। कुर्क की गई स्टील फैक्ट्री पर ऊर्जा निगम का 13 लाख 57 हजार 594 रुपए बकाया है।

अधिकारियों ने बताया है कि बकाया राजस्व वसूली को लेकर फैक्ट्री संचालकों को कई बार नोटिस भी जारी किए गए हैं, लेकिन अभी तक बकाया राशि जमा नहीं कराई गई है।

एसडीएम सदर रितु रानी के नेतृत्व में तहसीलदार सदर आशीष सक्सेना की टीम द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में तहसील प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कू बिजली विभाग का बकाया बिल जमा नहीं होने पर पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की फैक्ट्री कुर्क की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top