वसूली पर एक्शन-दरोगा व सिपाही सस्पेंड-थानेदार लाइन हाजिर

वसूली पर एक्शन-दरोगा व सिपाही सस्पेंड-थानेदार लाइन हाजिर
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से खनन गाड़ियों से अवैध वसूली के मामले में की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत एक चौकी प्रभारी और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। थाना प्रभारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत जनपद के चिलकाना थाना क्षेत्र की पठैर चौकी के प्रभारी संदीप कुमार और सिपाही सहदेव सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में चिलकाना थाना प्रभारी चंद्र सेन सैनी के खिलाफ लाइन हाजिर की कार्यवाही की गई है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पठैर चौकी पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें खनन में लगे गाड़ियों की एंट्री के लिए नंबर नोट करते और खनन से जुड़े लोगों से बातचीत करते हुए पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे थे।

वायरल हुए वीडियो में बिना रॉयल्टी खनन लेकर दौड़ लगा रही गाड़ियों से 2500 रुपए प्रति गाड़ी के हिसाब से वसूली किए जाने की बात सामने आई थी

भ्रष्टाचार के इस बड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच कमेटी गठित कर दी है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top