लापरवाही पर एक्शन- समीक्षा बैठक से नदारद मत्स्य पालन इंस्पेक्टर निलंबित

लापरवाही पर एक्शन- समीक्षा बैठक से नदारद मत्स्य पालन इंस्पेक्टर निलंबित

इटावा। प्रमुख सचिव पशुपालन द्वारा मत्स्य और दूध विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर मत्स्य इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित इंस्पेक्टर ने सस्पेंशन की कार्रवाई से खुद को अनभिज्ञ बताया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से की गई एक कार्रवाई के अंतर्गत प्रमुख सचिव पशुपालन अमित कुमार घोष ने मत्स्य और दूध विकास कार्यों की कानपुर में हुई समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे इटावा के मत्स्य इंस्पेक्टर हिमांशु यादव को निलंबित कर दिया है।

हालांकि अभी तक इस निलंबन की बाबत हिमांशु यादव को कोई ऑफिशियल पत्र नहीं मिला है, लेकिन इस बात की सूचना उनको मिल गई है।

उधर मामले पर निलंबित इंस्पेक्टर ने कहा है कि मुझे अपने निलंबन की जानकारी नहीं है, अगर कोई ऐसा आदेश आएगा तब बताया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कानपुर के सर्किट हाउस में मंगलवार को प्रमुख सचिव पशुपालन अमित कुमार घोष द्वारा मत्स्य एवं दूध विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई थी। जिसमें निलंबित किए गए इंस्पेक्टर हिमांशु यादव शामिल नहीं हुए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top