अवैध खनन पर एक्शन- पूरी चौकी सस्पेंड- थानेदार यहां से वहां

अमरोहा। इलाके में हो रहे अवध अवैध खनन के मामले में एक्शन में आए पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुनव्वर चौकी को सस्पेंड कर दिया है। चौकी इंचार्ज और पांच सिपाही निलंबित किए गए हैं। थाना प्रभारी को भी लाइन में भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के मामले में थाना क्षेत्र की मुनव्वरपुर चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है। चौकी इंचार्ज दरोगा विनोद कुमार राठी, सिपाही कुलदीप कुमार, अमित मलिक, विकास यादव, अंकित कुमार एवं अनुज कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर सनोज प्रताप सिंह को अब अमरोहा थाने की कमांड्स सौंपी। लापरवाही के मामले पर अमरोहा देहात के थाना प्रभारी का पुलिस लाइन तबादला किया गया है।
बताया जा रहा है अवैध खनन की किसी ने पुलिस अधीक्षक को गोपनीय रूप से शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक ने जब इस मामले की जांच सीओ अवध मानसिंह भदोरिया से कराई तो जांच में पूरी चौकी की संलिप्तता सामने आई।
सीओ की रिपोर्ट पर एक्शन लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने पूरी चौकी को सस्पेंड करने के साथ थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध खनन के मामले को लेकर की गई इस कार्यवाही के बाद खनन माफियाओं एवं अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।