घूसखोरी पर एक्शन- रिश्वत मामले में एसएसपी ने दरोगा को किया सस्पेंड

घूसखोरी पर एक्शन- रिश्वत मामले में एसएसपी ने दरोगा को किया सस्पेंड

मेरठ। भ्रष्टाचार पर अपने प्रहार को जारी रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिश्वतखोरी के मामले में दरोगा को सस्पेंड कर दिया है और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा की ओर से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत लोहिया नगर थाना क्षेत्र की बिजली बंबा चौकी पर तैनात दरोगा को रिश्वतखोरी के मामले में सस्पेंड कर दिया है।

बताया जा रहा है कि सस्पेंड किए गए सब इंस्पेक्टर अभिषेक जायसवाल ने तकरीबन 2 महीने पहले एक युवक को हिरासत में लिया था। युवक के परिवार के लोगों ने जब दरोगा से संपर्क किया तो वह उनसे पैसों की डिमांड करने लगा।

रिश्वतखोरी के इस मामले में सब इंस्पेक्टर ने अपने साले को भी शामिल करते हुए मध्यस्थता शुरू करा दी। युवक के एक रिश्तेदार ने जब दरोगा के साले से फोन पर बात की तो इस दौरान पैसे मांगने की कहानी उसने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।

लगातार पैसों की डिमांड किए जाने पर युवक के रिश्तेदार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा के पास शिकायत करते हुए उन्हें रिश्वतखोरी के मामले की ऑडियो अवेलेबल करा दी।

भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार को मामले की जांच सौंप दी। जांच में दरोगा पर लगे आरोप सही पाए गए।

रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार की देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बताया है कि निलंबित किए गए दरोगा के खिलाफ अब विभागीय जांच कराई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top