रथ यात्रा भगदड़ में एक्शन-DCP व कमांडेंट सस्पेंड- DM व SP...

भुवनेश्वर। जग प्रसिद्ध पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने के मामले में सरकार की ओर से दिए गए एक्शन के अंतर्गत जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है। डीसीपी तथा कमांडेंट ड्यूटी में लापरवाही के लिए सस्पेंड किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।
रविवार को पुरी में निकाली जा रही जग प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़ के मामले को लेकर ओडिशा सरकार की ओर से बड़ी कार्यवाही की गई है।
शासन ने पुरी के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का तबादला करने के साथ-साथ डीसीपी विष्णु पति तथा कमांडेंट अजय पाधी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के सिलसिले में सस्पेंड कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी ने रथ यात्रा में मची भगदड़ को एक त्रासदी बताते हुए इस पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने भगवान जगन्नाथ के सभी भक्तों से व्यक्तिगत रूप से और राज्य सरकार की तरफ से माफी मांगते हुए शोक संतृप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।