सरहद पर सुरक्षाबलों का एक्शन- 22 से ज्यादा नक्सली ढेर- फायरिंग अब भी..

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सरहद पर सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए तकरीबन दो दर्जन नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और फायरिंग अभी तक जारी है।
बुधवार को सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सरहद पर स्थित कर्रेगुटटा पहाड़ में हुई मुठभेड़ में 22 से भी ज्यादा नक्सलवादियों को मार गिराया है, नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच सवेरे शुरू हुआ फायरिंग का सिलसिला अभी तक जारी है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एनकाउंटर में सुरक्षा बलों की कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा है कि मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही कर्रेगुटटा की पहाड़ी पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया था। मौके से उसका शव और हथियार बरामद किए गए थे।
पिछले 14 दिनों से नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में पुलिस ने अभी तक चार महिला नक्सलियों को ढेर किया है और सभी के शव भी बरामद कर लिए हैं।