ड्यूटी जा रही नर्स पर एसिड अटैक- बुरी तरह से झुलसी- आरोपी की..

मेरठ। ड्यूटी पर जा रही नर्स एसिड अटैक का शिकार हो गई है, टेंपो स्टैंड के पास पहुंचते ही नाबालिग लड़के ने नर्स को अपना निशाना बनाते हुए उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया, बुरी तरह से झुलसी नर्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
महानगर के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के एल- ब्लॉक की रहने वाली महिला रुखसाना पत्नी असलम एक निजी अस्पताल में मंगलवार की रात नाइट ड्यूटी के लिए जा रही थी, जैसे ही रुखसाना टेंपो बस स्टैंड के नजदीक पहुंची, वैसे ही वहां पर पहले से घात लगाए खड़े एक नाबालिग लड़के ने उसके ऊपर अचानक तेजाब डाल दिया।

तेजाब के गिरते ही रुखसार के बदन में बुरी तरह से जलन हुई और वह चीख पुकार करने लगी, शोर शराबी को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में पुलिस अधीक्षक अंतरिक्ष जैन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने एसिड अटैक से झुलसी रुखसाना को नजदीकी हॉस्पिटल अवध अस्पताल में भर्ती कराया, हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया है कि एसिड अटैक का शिकार हुई नर्स की बेटी को एक लड़का परेशान कर रहा था, मां के विरोध करने पर उसने एसिड अटैक कि इस घटना को अंजाम दिया है, आरोपी की तलाश की जा रही है।
फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर नमूने एकत्र किए हैं, महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।