कपड़ों की गांठ बांधते समय हादसा-लिफ्ट में फंसी युवक की गर्दन-20 मिनट..

कपड़ों की गांठ बांधते समय हादसा-लिफ्ट में फंसी युवक की गर्दन-20 मिनट..
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। अंडर गारमेंट्स फैक्ट्री में कपड़ों की गांठ रखते समय हुए बड़े हादसे में युवक की गर्दन फैक्ट्री की लिफ्ट में फंस गई, तकरीबन 20 मिनट तक बुरी तरह छटपटाते रहे युवक की इस दौरान जान चली गई।

बुधवार को महानगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके में हुई बड़ी घटना के अंतर्गत के ब्लॉक किदवई नगर निवासी आनंद अग्रवाल की अंडर गारमेंट बनाने वाली फैक्ट्री में बाबू पुरवा के बगाही भट्टा का रहने वाला 19 वर्षीय मजदूर बबलू पुत्र पासवान कपड़ों की गठन को लेकर उपरी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में पहुंचा था।

जिस समय वह कपड़ों की गांठ लिफ्ट के अंदर रखने लगा तो इसी दौरान उसका दरवाजा बंद हो गया। इस दौरान उसकी गर्दन दोनों दरवाजों के बीच फंस गई। इस नजारे को देखकर वहां काम कर रहे अन्य लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। स्टार्ट हुई लिफ्ट जब ऊपर जाने लगी तो दरवाजे में फंसे पवन की तड़प तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई।


कर्मियों ने लिफ्ट को ऊपर जाने से रोका और पवन को बाहर निकालने का प्रयास किया, सफलता नहीं मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद उसमें फंसे पवन को बाहर निकाला।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पवन की मौत को लेकर जमकर हंगामा किया। बाद में विधायक के समझाने बुझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top