कोहरे में कार बचाने के प्रयास में हादसा- गडढ़ों में पलटा मिनी ट्रक

कोहरे में कार बचाने के प्रयास में हादसा- गडढ़ों में पलटा मिनी ट्रक
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। ग्वालियर-आगरा रोड पर उत्पन्न हुए गड्ढों की वजह से हुए हादसे में बेकाबू हुआ ट्रक सड़क पर पलट गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। गनीमत इस बात की रही कि इस घटना में कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ है।

मंगलवार को सोमवीर नामक ड्राइवर अपने साथी के साथ ग्वालियर से पाइप लेकर अपने मिनी ट्रक से मेरठ जा रहा था। आगरा- ग्वालियर रोड पर वातावरण में घना कोहरा होने की वजह से सड़क पर उसके आगे जा रही कार के ड्राइवर ने गड्ढे की वजह से अचानक ब्रेक लगा दिए। कार को बचाने के प्रयास में बेकाबू हुआ मिनी ट्रक असंतुलित होकर गड्ढे में फंस गया और सड़क पर पलट गया। किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकले ड्राइवर ने अपने साथी को भी सुरक्षित निकाला। सड़क पर मिनी ट्रक के पलटने से यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया, जिसके चलते गाड़ियों को एक ही लेन से होकर गुजरना पड़ा।

Next Story
epmty
epmty
Top