ओवरटेक कर रही गाड़ी से बचने में हादसा- खाई में गिरा ट्रक- केबिन में...

एटा। ओवरटेक कर रही गाड़ी से बचने के दौरान बेकाबू हुआ ट्रक सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा। केबिन में बुरी तरह फंसने से ड्राइवर की इस दौरान मौत हो गई है।
मंगलवार को जनपद के रिजोर थाना क्षेत्र के गांव बाकलपुर के पास हुए बड़े हादसे में घंगुरिया के रहने वाले बेणीराम का पुत्र प्रदीप राउरकेला से अपने ट्रक में माल लादकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जा रहा था।
एटा से घर की तरफ आ रहे प्रदीप के ट्रक के पीछे से आए गाड़ी चालक ने उसके ट्रक को ओवरटेक करते समय अपने वाहन की साइड दबा दी, उससे बचने के प्रयास में प्रदीप अपने ट्रक के ऊपर से नियंत्रण खो बैठा।
परिणाम स्वरूप बेकाबू हुआ ट्रक सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गया, हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक के केबिन में ड्राइवर बुरी तरह से फंस गया। जब तक मौके पर पुलिस पहुंच कर जेसीबी आदि की सहायता से उसे बाहर निकाल पाती उस वक्त तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने ट्रक के मालिक और प्रदीप के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।