लखनऊ से लौटते समय हादसा- ट्रक से टकराई वैगनार- मंत्री दानिश आजाद..

लखनऊ से लौटते समय हादसा- ट्रक से टकराई वैगनार- मंत्री दानिश आजाद..

गोंडा। लखनऊ से गोंडा लौटते समय हुए हादसे में ट्रक से टकराई वैगनार में सवार मंत्री दानिश आजाद के कैमरामैन की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी के कैमरामैन नितेश तिवारी वैगन आर में सवार होकर राजधानी लखनऊ से वापस गोंडा लौट रहे थे।

कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में जहांगिरवा रेलवे क्रासिंग क्रॉसिंग बंद होने की वजह से वहां सड़क पर गाड़ियों की लाइन लगी हुई थी। इस दौरान नितेश की वैगन आर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

इस टक्कर में वैगनार के परखच्चे उड़ गए और नितेश की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top