ड्यूटी के दौरान हादसा- चांदपुर के BSF जवान की करंट लगने से मौत

बिजनौर। पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान हुए बड़े हादसे में जनपद के चांदपुर के रहने वाले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान की करंट लगने से मौत हो गई है। बीएसएफ जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। दिवंगत का पार्थिव शरीर आज चांदपुर पहुंचने की उम्मीद है।
बिजनौर के चांदपुर के रहने वाले वर्ष 2022 बैच के बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान हिमांशु कुमार की पश्चिम बंगाल के मालदा शिवपुरी में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि अचानक मौत का निवाला बना जवान हिमांशु कुमार शुक्रवार को कैमरा ठीक करते समय 11000 विद्युत वोल्ट के करंट की चपेट में आ गए थे।
24 वर्षीय हिमांशु कुमार चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर मिलक के रहने वाले थे और उनकी तैनाती बीएसएफ की 119 वीं बटालियन में आर. एम. रेडियो मैकेनिक हेड कांस्टेबल के पद पर थी।
चार भाइयों में दूसरे नंबर के अविवाहित हिमांशु कुमार का शव आज गांव पहुंचने की संभावना है।