गड्ढे में मिट्टी भरते समय हादसा- एक ही परिवार के 12 लोग मिट्टी में दबे

भरतपुर। पाइपलाइन डालने के दौरान मिट्टी की ढांग गिरने से गड्ढे के भीतर एक ही परिवार के बारह लोग दब गए। इस हादसे में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई है, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर गड्ढे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है।
रविवार को भरतपुर में चंबल प्रोजेक्ट की पाइपलाइन डालने के दौरान गहनौली थाना इलाके में जंगी के नगला के पास पाइप लाइन की खुदाई की जा रही है।

यहां से निकली मिट्टी को दोबारा से गड्ढे में भरने के काम के लिए उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी के रहने वाले परिवार के तकरीबन दर्जन पर लोग आए थे।
मिट्टी भरने के दौरान अचानक से हादसा हो गया और मिट्टी की ढांग गड्ढे में उतरे लोगों के ऊपर गिर गई, हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के साथ सक्रिय हुए ग्रामीणों ने छह लोगों को मिट्टी से बाहर निकाल लिया, इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है, जिनकी पहचान 22 वर्षीय अनुकूल और 45 वर्षीय विमला देवी के रूप में की गई है।
पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मिट्टी में दबे बाकी लोगों को निकालने का काम कर रही है।