स्नान करते समय हादसा-PAC जवान गंगा में डूबा- साथी जवानों ने मशक्कत..

स्नान करते समय हादसा-PAC जवान गंगा में डूबा- साथी जवानों ने मशक्कत..

हापुड़। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गढ़ मुक्तेश्वर में लगे गंगा मेले के दौरान हुए हादसे के अंतर्गत स्नान करते समय गहरे पानी में डूबने से पीएसी के 25 वर्षीय जवान की मौत हो गई है। साथी जवान पानी से निकाल कर फॉलोवर को अस्पताल ले गए थे जहां ट्रीटमेंट के दौरान जवान की मौत हो गई।

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लगे गंगा स्नान मेले में मूल रूप से कानपुर जनपद के बरारा थाना क्षेत्र के उज्जैनी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय पुष्पेंद्र कुमार पुत्र मंगल यादव जो 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में फॉलोवर के पद पर कार्यरत थे, उनकी ड्यूटी मेले में लगी हुई थी।

सवेरे के समय घाट नंबर 10 पर स्नान करते समय पुष्पेंद्र का पैर अचानक से फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चले गए। साथी जवानों ने पुष्पेंद्र को डूबता देख तुरंत गोताखोरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल ले गए।

जहां गंभीर स्थिति के चलते पुष्पेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां ट्रीटमेंट के दौरान पुष्पेंद्र की मौत हो गई है। जवान की मृत्यु की सूचना मिलते ही बटालियन में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top