नेशनल हाईवे पर हादसा-बस के साथ भिड़ंत में उड़े कार के परखच्चे-4 की मौत
नंदयाल। तेज रफ्तार बस के साथ हुई टक्कर में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, घायल हुए दो अन्य व्यक्ति ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।
शुक्रवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश के नंदयाल जनपद के नेशनल हाईवे 40 पर बृहस्पतिवार की देर रात हुए भयंकर हादसे में नंदयाल की तरफ से चलकर जा रही तेज रफ्तार कार के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू हुई कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रही अरुणाचलम जा रही निजी बस के साथ भिड गई। हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और बस की टक्कर से कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को नंदयाल के अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस उपाधीक्षक के. प्रमोद कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में हादसे की वजह कार की तेज रफ्तार या ड्राइवर की थकान मानी जा रही है। उन्होंने बताया है कि बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया है। बस में सवार यात्रियों के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।


