हाईवे पर हादसा- आपस में टकराई कांवड़ियों की गाड़ियां- 31 कांवड़िए..

हाईवे पर हादसा- आपस में टकराई कांवड़ियों की गाड़ियां- 31 कांवड़िए..

अमरोहा। दिल्ली- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए बड़े हादसे में गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घायल हुए 31 कांवड़ियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर अमरोहा में बृजघाट से गंगाजल लेने के लिए जा रहे और जल लेकर वापस लौट रहे कांवड़ियों की गाड़ियां आपस में टकरा गई। दिल्ली- लखनऊ राज्य मार्ग पर हुई कांवड़ियों की गाड़ियां टकराने की इस घटना में दो कांवड़ियों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि जोया कस्बे की जाटव कॉलोनी के रहने वाले बिट्टू सहित 24 कांवड़ियों का जत्था गंगाजल लेने के लिए रविवार की रात ब्रजघाट गया था। सोमवार को वहां से लौटते समय बाइक की टक्कर लगने से बिट्टू की मौके पर मौत हो गई। बाइक पर तीन लोग सवार थे। इनमें से एक ही हालत नाजुक बनी हुई है।

उधर रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के गांव तारका माजरा छितरिया जागीर का रहने वाला राजपाल भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था, प्राथमिक उपचार के बाद जब उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया तो उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इस हादसे में गांव का ही सौरभ एवं बिट्टू भी घायल हुए हैं।

उधर कटघर निवासी चरण सिंह, अमन, विनोद, सुभाष, विकास, मनवीर, अभिषेक, दीपक पाल, करण, दीपांशु वर्मा, एडवोकेट तरुण, अनमोल और राहुल यादव आदि 31 कांवड़ियों को हादसों में घायल होने की वजह से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top