एक्सप्रेस वे पर हादसा- बीफ भरी पिकअप पलटी-सड़क पर फैला मांस

उन्नाव। बीफ लेकर अंबेडकर नगर की तरफ जा रही वातानुकूलित पिकअप बेकाबू होने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पलट गई। पीछे से आ रही अन्य गाड़ियों की टक्कर से पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत इस बात की रही कि इस घटना में ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गए।
बृहस्पतिवार को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की सेमरी चौकी के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के दरपीपुर गांव के पास माइलस्टोन 142.4 किलोमीटर पर उन्नाव जनपद के शेल्टर होम से तकरीबन 1 टन भैंस का मांस लादकर अंबेडकर नगर से टांडा जा रही पिकअप बेकाबू होने के बाद हाईवे पर पलट गई।
इसी दौरान पीछे से आ रही गाड़ियों को घना कोहरा होने की वजह से गाड़ी दिखाई नहीं दी, जिसके चलते उन गाड़ियों की सड़क पर पलटी पिकअप से टक्कर हो गई, जिससे वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में मुख्य बात यह रही है कि पीलीभीत निवासी ड्राइवर शारिक पुत्र मोहम्मद हनीफ और बरेली निवासी खलासी मोहम्मद इनीसु पुत्र मोहम्मद मियां बाल बाल बच गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और सड़क पर बिखरे मांस को दूसरी गाड़ी से उसके गंतव्य की ओर भेज दिया।


